" या अल्लाह !! ,
खाने को रोटी दे !
पहनने को कपडा दे !
रहने को मकान दे !
इज्ज़त और सुख की ज़िन्दगी दे !!"
" मियां ! ये भी कोई मांगने की चीज़ है ?
कुछ और माँगा करो ."
"बाबाजी !! आप क्या मांगते है ?"
मै ? ----
मै ये चीजे नहीं मांगता,
मै तो कहता हु,
अल्लाह मियां -- मुझे ईमान दे,
अच्चे काम का नाम दे,
" बाबाजी !! आप ठीक दुआ मांगते है"
इंसान वही चीजे तो मांगता है
जो उसके पास नहीं होती!! "
खाने को रोटी दे !
पहनने को कपडा दे !
रहने को मकान दे !
इज्ज़त और सुख की ज़िन्दगी दे !!"
" मियां ! ये भी कोई मांगने की चीज़ है ?
कुछ और माँगा करो ."
"बाबाजी !! आप क्या मांगते है ?"
मै ? ----
मै ये चीजे नहीं मांगता,
मै तो कहता हु,
अल्लाह मियां -- मुझे ईमान दे,
अच्चे काम का नाम दे,
" बाबाजी !! आप ठीक दुआ मांगते है"
इंसान वही चीजे तो मांगता है
जो उसके पास नहीं होती!! "
Comments